बरोटीवाला चौक में सडक़ पर बह रहा सीवरेज का गंदा पानी

By: Apr 16th, 2025 12:10 am

गंदगी में गुजरने को लोग मजबूर, नाले में तबदील हुई तहसील चौक से बरोटीवाला को जाने वाली सडक़

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की सडक़ों की हालत मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भी नहीं सुधर पाई है। हैरानी की बात यह है कि अब बद्दी नगर निगम भी बन चुका है, फिर भी शहर की दशा जस की तस बनी हुई है। शहर के सबसे व्यस्त बरोटीवाला चौक की हालत तो और भी खराब है। यहां सीवरेज का गंदा पानी रोजाना सडक़ पर बहता है और हर दिन हजारों यात्री इसी गंदगी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। वहीं, तहसील चौक से बरोटीवाला की ओर जाने वाली सडक़ पर सफर करना जैसे किसी नाले में वाहन चलाने जैसा महसूस होता है।

तहसील चौक से नगर निगम और एसडीएम कार्यालयों का सीधा रास्ता है। आधा दर्जन सरकारी कार्यालय इसी मार्ग पर स्थित हैं, जहां से रोज अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन किसी की नजर इस बदहाली पर नहीं जाती। सडक़ों पर गड्ढे और सीवरेज की गंदगी से लोगों को हर रोज परेशानी झेलनी पड़ रही है। श्रीराम सेना के संयोजक राजेश जिंदल ने कहा कि शहर की हालत बेहद खराब हो चुकी है। हर वार्ड में सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है, लेकिन अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। आईपीएच विभाग के एसडीओ चमन लाल ठाकुर ने बताया किअब तक 25 बार ढक्कन लगवा चुका हूं, चार बार रिपेयरिंग करवा चुका हूं। सीवरेज में कंक्रीट और कूड़ा घुस चुका है, जिससे पानी बैक हो जाता है। मैंने छुट्टी के बावजूद काम करवाने की कोशिश की है, और कल से फिर इसे दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App