शहर में आज से हफ्ते में छह दिन मिलेगा पानी

By: Apr 16th, 2025 12:11 am

अब नहीं रहेगी पानी की किल्लत, गिरि और गुम्मा सहित सभी योजनाओं से 44 एमएलडी पानी हुआ लिफ्ट

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
शिमला में शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है कि आज यानी बुधवार से शहरवासियों को हफ्ते के छह दिन पानी की सप्लाई मिलने वाली है। बुधवार को गिरि गुम्मा सहित सभी पेयजल योजनाओं से 44 एमएलडी पानी मिला है। ऐसे में अब पानी की कोई किल्लत नहीं है। बता दें कि पिछले एक हफ्ते से शहरवासियों को पानी की किल्लत से परेशान होना पड़ा था। क्योंकि शहर को पानी देने वाली सबसे बड़ी योजनाओं गिरि और गुम्मा से पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा था। इसका कारण बिजली बोर्ड के 66 केवीए सब स्टेशन की खराबी थी।

यह खराबी अब बिजली बोर्ड ने दुरुस्त कर दी है। वहीं, शिमला जल प्रबंधन निगम ने भी उन क्षेत्रों को पानी की सप्लाई पूरी कर दी हैं जहां पर चार या पांच दिन से पानी की सप्लाई नहीं मिली थी। वहीं मंगलवार को भी पूरे शहर को पानी की सप्लाई दी गई है। वहीं बुधवार से अब पेयजल सप्लाई के शेड्यूल में सुधार आ जाएगा। ऐसे में पेयजल कंपनी का कहना है कि अब हफ्ते के 6 दिन ही शहरवासियों को पेयजल सप्लाई दी जाएगी। हालांकि मंगलवार को चाबा पेयजल योजना से भी कंपनी ने पानी नहीं उठाया था। बावजूद इसके भी शहर को भरपूर पानी मिला है। गर्मियों में पानी की किल्लत हो जाती है। सैलानियों की तादाद भ बढ़ जातीहै। निगम और प्रशासन के प्रयाय सराहनी हैं।

बारिश से जल स्तर में बढ़ोतरी
पिछले दिनों हुई बारिश से पेयजल स्रोंतों का जल स्तर भी बढ़ गया है। इससे पानी की परेशानी कम हो गई हैं। वहीं कंपनी का कहना है कि यदि फिर से अच्छी बारिश होती है तो गर्मियों में शहरवासियों को ज्यादा पानी की किल्लत नहीं होने वाली है। यदि पानी की किल्लत योजनाओं में होती भी है तो चाबा पेयजल योजना उस कमी को पूरा कर देगा। जो सुचारू कर दी गई है। ऐसे में अब कंपनी का कहना है कि शहरवासियों को खबराने की जरूरत नहीं है अब पानी के शेड्यूल में कोई गड़बड़ी नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App