मशोबरा में उद्यान उत्सव का आगाज

राष्ट्रपति निवास में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोक कलाकारों ने जमाया रंग
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट मशोबरा में उद्यान उत्सव का आगाज़ मंगलवार को हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ। कार्यक्रम में पद्मश्री नेक राम शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। प्रबंधक राष्ट्रपति निवास संजू डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सफ़ाई अभियान से हुई जिसमें छराबड़ा चौक से लेकर राष्ट्रपति निवास के मुख्य भवन तक के जंगल की साफ सफाई हीलिंग हिमलयास ऑर्गेनाइज़ेशन के साथ की गई जिसमें लगभग 80 स्वयं सेवियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके अतिरिक्त, प्रसिद्ध लोक गायक करनैल राणा ने लोगों का मनोरंजन किया तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग के तरफ से महासु लोक नृत्य कला मंच के कलाकारों ने खूबसूरत प्रस्तुति दी।
इस दौरान एंकर पवन दराकटा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के छात्र भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि उद्यान उत्सव 20 अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान राष्ट्रपति निवास में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। ट्यूलिप की 15 से ज्यादा किस्में, बोनसाई के पौधे उद्यान उत्सव का मुख्य आकर्षण हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App