खुशबू-कुदरत का भाषण, नंदनी की मेहंदी सर्वश्रेष्ठ

दलित शोषण मुक्ति मंच -प्रोग्रेसिव संगठन ने किया प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यालय संवाददाता – नाहन
दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर व समस्त प्रगतिशील संगठन के संयुक्त तत्त्वावधान में नाहन में जिला स्तरीय 134वीं अंबेडकर जयंती का आयोजन देर शाम को संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन शामिल रहा। वहीं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर मंच पदाधिकारी व संगठन के लोगों ने पुष्प अर्पित करके 134वीं जयंती का शुभारंभ किया। दलित शोषण मंच के प्रदेश पदाधिकारी आशीष कुमार ने बाबा साहब के जीवन के विषयों पर विस्तार से बात रखी। वहीं बताया कि बाबा साहब किसी जाति वर्ग के नेता नहीं, बल्कि देश के समस्त दबे कुचले शोषित और मजदूर और महिला वर्ग का उत्थान करने वाले नेता थे।
इस मौके पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रामेश्वर सिंह व महिला समिति की जिला अध्यक्षा संतोष कपूर ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। अंबेडकर जयंती के मौके पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रश्रोत्तरी, मेहंदी, चित्रकला, भाषण आदि की जूनियर व सीनियर वर्ग का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं के प्रश्रोत्तरी इवेंट में सीनियर वर्ग में शिवांक चौहान प्रथम, ज्योति दूसरे व खुशबू तीसरे स्थान पर रही। वहीं जूनियर वर्ग में जेएनवी स्कूल के छात्र एकाग्र प्रथम, कार्तिक तद्वतीय और गीतांजलि तृतीय स्थान पर रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में खुशबू प्रथम, ज्योति द्वितीय व मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। सीटू जिला सिरमौर कमेटी ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। निर्णायक मंडल में ईश्वर राही, जावेद उल्फत, मोनिका, संजना, रुचि, वीरेंद्र कपूर, राहुल शर्मा, बसंती राही, जितेंद्र थापा ने निभाई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App