लाहुल-स्पीति में भूस्खलन, 60 यात्रियों सहित 138 पुलिस जवान फंसे

मोहर सिंह पुजारी—कुल्लू
उदयपुर से किलाड़ मार्ग पर स्थित काडू नाला के पास भूस्खलन होने के कारण सडक़ मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस वजह से लगभग 13 हल्के मोटर वाहन तिंदी में फंस गए हैं, जिनमें लगभग 60 यात्री सवार थे। इसके अतिरिक्त हिमाचल दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे कुल 138 पुलिस कर्मी भी थे। जिला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से अधिकतर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया है, जबकि शेष को ठहराया जा रहा है। सभी की देखभाल एवं आवश्यक सहायता पुलिस चौकी तिंदी द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।
डीएसपी केलांग राजकुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल दिवस दल के सभी 138 पुलिस कर्मियों (जिसमें 39 होम गार्ड जवान भी शामिल हैं) को भी सुरक्षित रूप से विभिन्न स्थानों पर ठहराया गया है। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिंदी, लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस तिंदी, स्थानीय होमस्टे तिंदी, सामुदायिक भवन उदयपुर तथा राजस्व भवन उदयपुर शामिल हैं। जिला पुलिस बीआरओ के साथ लगातार संपर्क में है। जैसे ही मौसम एवं सडक़ की स्थिति अनुकूल होगी, सभी को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App