लॉस एंजलिस 2028 ओलंपिक में पोमोना का मेला ग्राउंड करेगा क्रिकेट की मेजबानी
लॉस एंजिल्स। अमरीका में दक्षिण कैलिफोर्निया के पोमोना का मेला ग्राउंड लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। लॉस एंजिल्स 2028 की आयोजन समिति ने मंगलवार को बताया कि लॉस एंजिल्स से 50 किमी पूर्व में स्थित पोमोना मेला ग्राउंड में विशेष रूप से निर्मित अस्थाई स्थल पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह 500 एकड़ परिसर, 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी मेले की मेजबानी करता रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग की छह-छह टीमें भाग लेंगी और इसके लिए 90 एथलीट का कोटा निर्धारित किया गया। प्रत्येक टीम में 15 सदस्य होंगे।
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह हमारे खेल की ओलंपिक में वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष अमेरिका और कैरिबियन देशों में आयोजित हुए पुरुष के टी-20 विश्वकप के दौरान, न्यूयॉर्क में एक पॉप-अप स्टेडियम बनाया गया था। इसमें भारत-पाकिस्तान के मैच खेले गये थे। लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम और टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम का भी इस्तेमाल किया गया था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App