Punjab News: अमृतसर में तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन, हथियार बरामद, एक गिरफ्तार

By: Apr 16th, 2025 3:40 pm

अमृतस। पंजाब में ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई में, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ पंजाब), बॉर्डर रेंज, अमृतसर ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 3.105 किलोग्राम हेरोइन, दो देसी पिस्तौल (.32 बोर), 25 कारतूस (.32 बोर), 12 कारतूस (12 बोर), दो मैगजीन और एक डिजिटल स्केल बरामद किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन के कोटली सुर सिंह गांव के निवासी जोबनजीत सिंह उर्फ ​​जोबन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि जोबन का संपर्क पाक-आधारित तस्करों से है । जांच से पता चला है कि जोबनजीत सिंह को सीमा पार से हेरोइन की खेप मिली थी और उसका आपराधिक इतिहास रहा है। गौरव यादव ने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना एएनटीएफ, एसएएस नगर में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की जांच चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App