जल्द नए लुक में दिखेगा रिज
ग्रामीण विकास मंत्री ने समर फेस्टिवल से पहले कोबल स्टोन बिछाने के दिए निर्देश
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
राजधानी शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान जल्द ही एक नए खूबसूरत रूप में नजर आएग। बीते एक महीने से राष्ट्रीय ध्वज के पास से लेकर स्कैंडल प्वाइंट तक कोबल स्टोन लगाने का काम चल रहा है। एमसी का पूरा प्रयास है कि शिमला ग्रीष्मोत्सव के पहले यह काम पूरा हो जाए। ऐसे में एमसी ने सरकार से कार्य दिन के साथ साथ रात को करवाने की अनुमति मांगी हैं। मंगलवार को महापौर सुरेंद्र चौहान ने जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में ऐतिहासिक रिज मैदान पर आए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के समक्ष मांग रखी। जिसके बाद मंत्री ने महापौर , उपमहापौर और जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप व अन्य अधिकारी मौजूद रहे । महापौर की मांग पर मंत्री ने उपायुक्त को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए साथ ही कार्य के दौरान एंबुलेंस के सही ढंग से गुजरने की व्यवस्था करने के लिए विशेष निर्देश दिए।
इस बारे में जानकारी देते हुए महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि पहले चरण में राष्ट्रीय ध्वज के पास से लेकर स्कैंडल प्वायंट तक कोबल स्टोन लगाने का काम चल रहा है। साथ ही रिज मैदान पर सेल्फी प्वायंट्स भी बनाए जाएंगे। शिमला ग्रीष्मोत्सव के पहले काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए दिन के साथ साथ रात को भी काम जारी रखा होगा। इसके लिए पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के समक्ष बात रखी गई और उन्होंने जिला प्रशासन को इस बारे में दिशा निर्देश जारी किए है। महापौर ने बताया कि बारण्बार टारिंग करने से रिज का स्तर बिगड़ रहा है और सडक़ किनारे का ड्रेनेज सिस्टम भी प्रभावित हो रहा है। बारिश के पानी की निकासी सही ढंग से न हो पाने के कारण पानी जमा हो जाता है। ऐसे में कोबल स्टोन का इस्तेमाल टारिंग से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेगा और मैदान की खूबसूरती को भी बढ़ाएगा। ऐतिहासिक रिज मैदान पर करीब डेढ़ फुट मोटी टारिंग की परत बन चुकी हैए जिसके कारण यहां अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। जब भी नई नगर निगम का गठन होता हैए हर दो साल में रिज मैदान पर टारिंग का काम किया जाता है।
नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान के बोल
नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि रिज मैदान के सौंद्रयकरण बारे मुख्यमंत्री के विशेष निर्देशो के तहत कोबल स्टोन बिछाया जा रहा हैं। यह योजना के पहला चरण है ए यदि यह सफल रहता है तो पूरे रिज मैदान पर कोबल स्टोन बिछाने की योजना तैयार की जाएगी। महापौर ने कहा कि विदेशो सहित देश के कई शहरो में कोबल स्टोन बिछाए गए है जिससे ना केवल खूबसूरती बढ़ती है साथ ही हर साल टारिंग पर होने वाला खर्चा भी बचता है।
रिज मैदान पर सेल्फी प्वाइंट्स भी होंगे तैयार
महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि पहले चरण में राष्ट्रीय ध्वज के पास से लेकर स्कैंडल प्वायंट तक कोबल स्टोन लगाने का काम चल रहा है। साथ ही रिज मैदान पर सेल्फी प्वायंट्स भी बनाए जाएंगे। शिमला ग्रीष्मोत्सव के पहले काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App