सरकार हर वर्ग के कल्याण के प्रति वचनबद्ध

By: Apr 16th, 2025 12:02 am

रिकांगपिओ के आईटीबीपी मैदान में मनाया हिमाचल दिवस, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की ली सलामी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
जिला स्तरीय 78वां हिमाचल दिवस समारोह किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के आईटीबीपी मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने की। इस अवसर पर नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने ध्वजारोहण किया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व हिमाचल पुलिस विभाग के उप निरीक्षक परवीण कुमार ने किया। भव्य परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, हिमाचल पुलिस पुरूष व महिला, गृह रक्षा पुरूष व महिला, गृह रक्षा बैंड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउटस एड गाईडस की टुकडिय़ों ने भाग लिया।

इससे पूर्व आईटीबीपी मैदान पहुंचने पर नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी का पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के साथ जिला प्रशासन सहित स्थानीय लोगों ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के गठन व पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के उपरान्त प्रदेश सहित किन्नौर जिला ने अभूतपूर्वक विकास किया है। उन्होंने प्रदेश में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों व विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगा.रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कैबिनेट मंत्री द्वारा दौरान परेड में भाग लेने वाले जवान व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वालों को भी सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App