शिलाई में जुटाया 100 यूनिट रक्त

By: May 19th, 2025 12:10 am

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सौजन्य से शिलाई में आयोजित किया रक्तदान शिविर

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा शिलाई में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया। इस कैंप का उदघाटन अभिषेक सिंह ठाकुर बीडीओ एवं एसडीएम शिलाई ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं रक्तदान करके प्रेरणा दी तथा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का भी धन्यवाद किया और मिशन की भी सराहना करते हुए संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का धन्यवाद किया। साथ ही सोलन जोन से आए हुए जोनल इंचार्ज महात्मा विवेक कालिया ने भी शिरकत की। उन्होंने बताया कि स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाता बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं तथा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से ही सारा कार्यक्रम हो रहा है।

उन्होंने अभिषेक सिंह ठाकुर और जिन्होंने रक्तदान किया उनका भी धन्यवाद करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से यह कार्य आगे बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। संत निरंकारी मिशन पांवटा साहिब के मुखी श्री सिया राम जी ने बताया कि वर्ष 1986 से ही लगातार संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन कई प्रकार के समाज सेवा के कार्य कर रहा है, जिसमें मुख्य रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन, वृक्षारोपण तथा स्वच्छता अभियान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने यह नारा दिया था कि रक्त नालियों में नहीं मानव की नाडिय़ों में बहे। इस शिविर में आईजीएमसी शिमला एवं डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन के डाक्टरों की टीम ने भाग लिया तथा 100 यूनिट से ज्यादा रक्त शिविर से जुटाया। इस अवसर पर स्थानीय मुखी रति राम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App