पैट और लीट को पहुंचे 6800 आवेदन

तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला 18 और 25 मई को करवाएगा प्रवेश परीक्षा
स्टाफ रिपोर्टर— धर्मशाला
बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा पैट व द्वितीय वर्ष लेटरल एंट्री टेस्ट लीट को इस बार 6800 के करीब छात्रों ने आवेदन किया है। अब परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 18 व 25 मई को ही आयोजित की जाएंगी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षार्थियों को आगामी दो दिनों में तकनीकी बोर्ड की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और द्वितीय वर्ष लेटरल एंट्री टेस्ट (लीट) को निर्धारित शेड्यूल के तहत ही करवाए जाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस बार पिछले सालों के मुकाबले दोनों परीक्षाओं को अधिक आवेदन पहुंचे हैं। पैट के लिए 4676 के करीब व लीट के लिए 2100 के करीब छात्रों ने अप्लाई किया है। बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) 18 मई रविवार को प्रदेश के करीब 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जबकि लीट परीक्षा 25 मई रविवार को नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी।
प्रोस्पेक्टस के साथ मॉडल पेपर भी
तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इस बार प्रोस्पेक्टस के साथ मॉडल पेपर भी जारी किए हैं, जिससे अभ्यर्थी प्रश्नपत्र का पैटर्न और कठिनाई स्तर समझ सकें। इससे पहली बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से मदद मिलेगी।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि परीक्षाओं को निर्धारित शेड्यूल के तहत ही करवाए जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जल्द ही तकनीकी बोर्ड की वेबसाइट पर छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। सचिव ने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं को निष्पक्ष और सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी।
पैट में 150 सवाल, 600 अंक की परीक्षा
पैट परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इनमें 50 प्रश्न भौतिक विज्ञान, 30 रसायन विज्ञान, 50 गणित और 20 प्रश्न अंग्रेजी से संबंधित होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा।
लीट में 100 प्रश्न, 400 अंक का पेपर
लीट परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी, जिसमें कुल एक सौ प्रश्न होंगे। इसमें गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामान्य विज्ञान से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा सामान्य ज्ञान से संबंधित 25 प्रश्न होंगे, जिनमें से 17 प्रश्न हिमाचल प्रदेश से, पांच प्रश्न राष्ट्रीय स्तर से और तीन प्रश्न अंतरराष्ट्रीय स्तर से होंगे। इस परीक्षा में भी सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती होगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App