सडक़ दुर्घटनाओं के घायलों के लिए अच्छी योजना

By: May 9th, 2025 12:05 am

केंद्र सरकार ने सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए अर्थात उनका इलाज करने के लिए कैशलैस ट्रीटमेंट योजना को हरी झंडी दे दी है। यह योजना 5 मई 2025 से शुरू हो गई है और इसके तहत लगभग 1.5 लाख कैशलैस इलाज की व्यवस्था होगी। सरकार ने इस योजना के तहत बहुत से अस्पतालों के साथ सहमति बनाई होगी।

सरकार को इस योजना के साथ ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों को शामिल करना चाहिए और आमजन को भी चाहिए कि इन अस्पतालों की सूची अपने वाहन में जरूर रखें और इन अस्पतालों की सूची बारे ज्ञान रखें, ताकि सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर पहुंचाया जा सके। सरकार को चाहिए कि वो पुलिस को भी यह आदेश जारी करे कि वो सडक़ दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से बेवजह सवाल न करे।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App