देवदार की लकड़ी से लदी जीप जब्त

राउली के पास वन विभाग ने पकड़े 37 स्लीपर, तस्करों पर केस दर्ज कर जांच तेज
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू की राउली बीट में वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान देवदार लकड़ी के अवैध स्लीपर बरामद किए है। वहीं जीप चालक समेत छह-सात लोगों को मौके पर पकड़ लिया है। एक पहले फरार हो गया जबकि दूसरा उसके बाद फरार हुआ बताया जा रहा है, यानि छह लोग गिरफ्त में आए हैं और दो फरार हो गए हैं। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी और जीप को जब्त कर लिया है तथा पुलिस थाना भुंतर ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने रविवार रात पौने 12 बजे के आसपास राउली बीट में नाका लगाया था। राउली कैंची के पास एक गाड़ी जीप व इसके साथ एक अन्य जीप को पकड़ा है। एक जीप में देवदार के विभिन्न साइज के 37 स्लीपर पाए गए हैं। वहीं, मौके पर लोगों को पकड़ा गया जो, अवैध स्लीपर तस्करी के कार्य जुटे थे।
वन रक्षक राउली वीट बुद्धि सिंह, वन रक्षक नजां वीट पप्पू सोनी, वन रक्षक नरोल वीट बुध राम, राकेश कुमार वन मित्र राउली वीट, डोले राम वन मित्र नजां ने यह कार्रवाई की है। वहीं, इसकी सूचना पुलिस को भी दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। जब पुलिस मौके पर गई तो यहां पर वन विभाग की टीम ने दो गाडिय़ों को रोक रखा था। कुछ लोग पकड़ लिए थे। अवैध रूप से देवदारों के स्लीपरों की तस्करी के अवैध कार्य में स्थानीय सहित नेपाल के लोग शामिल थे। यह लोग गाड़ी में स्लीपर लोड़ करने के लिए आए थे। सभी स्लीपरों को कब्जे में लिया है। गाड़ी भी कब्जे में ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आठ लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। डीएफओ प्रवीण ठाकुर ने बताया कि वन विभाग की टीम ने आधी रात को राउली कैंची के पास यह स्लीपर बरामद किए हैं। लोगों को भी मौके पर पकड़ा गया है। उधर, एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी जांच जारी रखी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App