धरेत में बनेगा आधुनिक खेल का मैदान

By: May 19th, 2025 12:10 am

विधायक विवेक शर्मा ने किया निरीक्षण, गहनता से जांचा हर पहलू

स्टाफ रिपोर्टर-बंगाणा
उपमंडल बंगाणा की ढयुगली पंचायत के अंतर्गत धरेत गांव के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए अब गांव में एक अत्याधुनिक खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। विधायक विवेक शर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और घोषणा की है कि खेल मैदान के निर्माण में जितना भी खर्च आएगा, वह सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।

विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले धरेत गांव के युवाओं ने उनसे खेल मैदान की मांग रखी थी। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने मौके पर ग्रामीणों और युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है। इसके लिए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की दिशा में प्रेरित करना आवश्यक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App