गांव के लिए बनाई जाए सडक़

बलघाड़ पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
निजी संवाददाता-चांदपुर
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बलघाड़ पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा किसान मोर्चा घुमारवीं के अध्यक्ष देशराज शर्मा की अगवाई में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार से मिला तथा उन्हें गांव की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सेना मेडल प्राप्त कैप्टन कृष्ण चंद शर्मा ने कहा है कि उन्होंने 1962, 1965 व 1971 का युद्ध लड़ा था तथा उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया। लेकिन उनके गांव में आज भी कई मूलभूत सुविधाएं नहीं है। ज्ञापन में कहा गया है कि 1982 में जब सेवानिवृत्त हुए तो विकास खंड झंडूता से रास्ते के लिए 10 हजार रुपए स्वीकृत हुए।
राशि कम होने के कारण उन्होंने अपनी जेब से 32 हजार रुपए खर्च कर गांव के लिए ट्रैक्टर योग्य सडक़ बनाई, जिससे 150 लोगों को लाभ मिला। उन्होंने कहा है कि इतना लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद आज दिन तक इस सडक़ को न तो पक्का किया गया और न ही इसकी मरम्मत ही की गई। उपायुक्त राहुल कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आवश्वासन दिया कि उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कैप्टन बालक राम शर्मा, पूर्व उपप्रधान जरनैल सिंह, अमरनाथ धीमान, धर्मेंद सिंह, नरोतम दत्त, राकेश कुमार, अनु कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App