झनिक्कर में मिली गली सड़ी लाश

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस
निजी संवाददाता – टौणीदेवी
विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर की तहसील टौणीदेवी के झनिक्कर गांव में वर्षाशालिका के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी खराब है कि उसकी पहचान कर पाना फिलहाल संभव नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। गांव के प्रधान सहित कई स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन किसी ने भी शव को पहचानने का दावा नहीं किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इस व्यक्ति को गांव में नहीं देखा। यह भी सवाल खड़ा हो गया है कि शव वहां कैसे पहुंचा। पुलिस के अनुसार अब तक किसी भी व्यक्ति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है, जिससे मामला और जटिल बन गया है।
फॉरेंसिक जांच के बाद ही मृतक की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों से भी सुराग जुटा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वह स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदेश गतिविधि की सूचना देने की अपील की है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की मौत प्राकृतिक थी या फिर किसी अपराध का शिकार हुआ था। मौत के कारण जांच के नतीजे सामने आने के उपरांत ही स्पष्ट होंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App