पतंजलि विश्वविद्यालय में आचार्य प्रसन्न सागर का स्वागत

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के परिसर में गुरुवार को आध्यात्मिक चेतना, दर्शन और धर्म-संवाद का एक विलक्षण दृश्य साकार हुआ, जब जैन आचार्य प्रसन्न सागर महाराज का आगमन हुआ। पतंजलि विश्वविद्यालय में जैन मुनि के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वामी रामदेव महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर जैन मुनि ने कहा कि कहा कि स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण मानवता के स्वास्थ्य, समाज की संपन्नता तथा विश्व सद्भावना के लिए नि:स्वार्थ भाव से पारमार्थिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने योग व आयुर्वेद की महति साधना की है। जैन मुनि ने प्रकृति, संस्कृति व विकृति की विस्तृत व्याख्या की।
समारोह में जैन समाज की ओर से स्वामी रामदेव को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय की ओर से आचार्य प्रसन्न सागर महाराज को भी विशेष प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया। इससे पूर्व जैन मुनि ने पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट का भ्रमण कर पतंजलि के अनुसंधानपरक कार्यों की प्रसंशा की। उन्होंने पतंजलि हर्बल गार्डन में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर जैन मुनि पीयूष सागर, अप्रमत्त सागर, परिमल सागर, आचार्य नैगम सागर, माता ज्ञानप्रभा, चरित्रप्रभा व पुण्यप्रभा उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App