अजय ठाकुर पुनेरी पलटन के हैड कोच, प्रो कबड्डी सीजन-12 में संभालेंगे जिम्मेदारी, खिलाडिय़ों का निखरेगा खेल

प्रो कबड्डी सीजन-12 में संभालेंगे जिम्मेदारी, युवा खिलाडिय़ों का निखरेगा खेल
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— बीबीएन
प्रो कबड्डी लीग की टीम पुनेरी पलटन ने कबड्डी के मैदान पर प्रदर्शन से देशभर में पहचान बना चुके अजय ठाकुर को सीजऩ-12 के लिए टीम का हैड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले अजय ठाकुर टीम के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं। पद्मश्री अजय ठाकुर भारतीय कबड्डी का जाना-माना नाम हैं। वह भारतीय राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और 2016 में भारत को कबड्डी वल्र्ड कप जिताने वाली टीम के हीरो रहे हैं। उनकी अगवाई और अनुभव का लाभ अब पुनेरी पलटन को बतौर कोच मिलेगा।
पिछले सीजऩ में अजय ने असिस्टेंट कोच की भूमिका में टीम के डिफेंस और रेडिंग यूनिट को मज़बूत करने में अहम योगदान दिया था। उनके मार्गदर्शन में युवा खिलाडिय़ों को निखरने का अवसर मिला और टीम ने प्लेऑफ तक का दमदार सफर तय किया। अजय ठाकुर का बतौर हैड कोच चयन यह संकेत देता है कि टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाडिय़ों को एक अनुभवी दिग्गज की छत्रछाया में आगे ले जाने का इरादा रखता है।
बतौर कोच पहली पूर्णकालिक परीक्षा
एक कोच के रूप में अजय ठाकुर की यह उनकी पहली पूर्णकालिक परीक्षा होगी। बता दें कि सीजन-10 में पुनेरी पलटन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला प्रो कबड्डी खिताब जीता था।
यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी
पुनेरी पलटन का कोच बनने पर अजय ठाकुर ने कहा कि पुनेरी पलटन सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि युवाओं को मंच देने और कबड्डी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का विजऩ है। हैड कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। बतौर खिलाड़ी मैेंने जो अनुभव मैदान पर अर्जित किया, अब उसे कोचिंग में उतारने का समय है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App