राजधानी में मौसम खुलते ही गर्मी का एहसास

By: May 12th, 2025 12:11 am

अब आगे साफ रहेगा मौसम, करीब दो सप्ताह से हर दिन हो रही थी बारिश, सैलानियों की बढ़ेगी तादाद

चीफ रिपोर्टर- शिमला
रविवार को कई दिनों के बाद शिमला का मौसम भी खुल गया। पिछले लगभग एक सप्ताह से यहां हर दिन बारिश हो रही थी, जिससे लोग भी परेशान हो गए थे। मई के महीने में यहां काफी ठंड का एहसास हो रहा था और लोगों ने गर्म कपड़े तक निकाल लिए थे। हालांकि अभी भी मौसम विभाग का जो पूर्वानुमान है उसके मुताबिक बारिश हो सकती है । मगर फिर भी रविवार को जिस तरह से पूरा दिन मौसम खुला रहा उससे गर्मी का एहसास होने लगा। जो धूप शिमला में निकली वह तेज थी लिहाजा धूप सेंकने के लिए कोई नहीं बैठ सकता था। लोगों ने दोपहर में पंखे तक लगा लिए थे। ग्लोबल वॉर्मिंग के इस दौर में मौसम में नित नए नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मई के महीने में कभी बारिश, कभी ओलावृष्टि तो कभी तूफान चल रहा है वहीं अब जब मौसम खुला तो फिर से गर्मी का एहसास होने लगा है। यहां बता दें कि शिमला में अगर तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है तो बारिश हो जाती है । मगर इस बार इसमें भी बदलाव देखने को मिला है। इसके साथ जो लोकल रेन हुआ करती थी वो भी इस बार नहीं दिखी बल्कि जब बारिश लगती तो फिर सभी स्थानों पर एक जैसी होती है।

मौसम विभाग के अनुसार शिमला जिला में कुछ स्थानों पर अब हल्की बारिश कहीं कहीं हो सकती है। लेकिन अधिकांश जगहों पर ड्राई रहेगा। मौसम शुष्क रहने से तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का एहसास होगा। शिमला में भी फिलहाल मौसम खुल जाने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 13 मई से अब मौसम साफ हो जाएगा जिससे पहले शिमला जिला में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल शिमला में मौसम सुहावना हो चला है और इस दौरान यहां पर पर्यटक भी आ सकते हैं जिनके लिए अच्छा मौसम रहेगा। क्योंकि मैदानी इलाकों में फिर से गर्मी हो सकती है जिससे राहत के लिए वहां के लोग शिमला आ सकते हैं।

कल से जिला में करवट बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 13 मई से अब मौसम साफ हो जाएगा। जिला में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। सुहावने मौसम के चलते पर्यटक भी आ सकते हैं। मैदानों में गर्मी बढ़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App