लाहुल दौरे पर पहुंची आशा लाखरा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग
मेंबर ऑफ नेशनल ट्राइबल कमीशन की सदस्य आशा लाकड़ा शुक्रवार को कुल्लू पहुंची। भुंतर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत लाहुली पारंपरिक तरीके से हुआ। उसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंची। इस दौरान उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश एवं सहायक आयुक्त उपायुक्त शशि नेगी, जनजातीय मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवराज बोध, नगर परिषद पार्षद शालिनी राय ने उनका स्वागत किया।
तत्पश्चात आशा लाकड़ा अपने एक दिवसीय लाहुल दौरे पर निकल गई हैं। जहां पूर्व विधायक लाहुल स्पीति रवि ठाकुर एवं भाजपा अध्यक्ष रिगजिन हायरपा सहित अन्य कार्यकर्ताओं एवं जिला प्रशासन लाहुल स्पीति द्वारा स्वागत अटल टनल पहुंचने पर उनका लाहुली परंपरा के अनुसार स्वागत किया जाएगा। वहीं, शनिवार को लाहुल प्रशासन के साथ बैठक करने के बाद वह वापिस कुल्लू पहुंचेगी, जहां जिला प्रशासन एवं अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी । जिला अध्यक्ष रिगजिन हायरपा ने कहा अटल टनल के नार्थ पोर्टल में लाहुल-स्पीति पधारने पर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App