कराटे खिलाडिय़ों पर बरसे इनाम

By: May 13th, 2025 12:10 am

खोरी रोपा में करवाई प्रतियोगिता में छाए होनहार, विजेता प्रतिभागियों को मिला सम्मान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
कराटे संघ जिला कुल्लू ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोअर विंग खोरी रोपा में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कराटे संघ कुल्लू के चेयरमैन वेद प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। संघ के महासचिव केएस पराशर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्लबों से लगभग 90 कराटे खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन में मुख्यातिथि के रूप में न्यू हिल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के वाइस प्रेजीडेंट विशाल सूद ने शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के ए ग्रेड रैफरी सेंसई हरीश शर्मा के नेतृत्व में कराई गई। इसमें जज की भूमिका सेंसई दीपेश्वर सिंह, लीला कार्की, सोनू कुमार, यादव, रजनीश कुमार, राकेश कुमार, परस राम, नंदनी, देवांश, अर्जुन, अभी शर्मा और कुमकुम ने निभाई। हरीश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता वल्र्ड कराटे फेडरेशन के नए नियमों के तहत करवाई गई है और पदक विजेता खिलाड़ी मई माह के अंत में बैजनाथ में होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में फीमेल कुमिते में विभिन्न आयु व भार वर्गों में श्रीजा गोयल, सीरतए अवनी, आशी डोगरा, अन्वेषाए वंशिकाए तृषाए आदर्शिनीए सान्वीए इशानवी, सुहाना, नव्या, शराण्या, ऐश्वर्या, राजवी, सिहोना, सिमरन, अराध्या, सुनेहा, आयेशा, पदमा ने स्वर्ण पदक और आस्था, इशिता, शगुन, सनाया, तानिया, अनन्या, चहक, अनिका ने रजत पदक और सायरा वर्मा ने कांस्य पदक जीते। मेल कुमिते में विभिन्न आयु व भार वर्गों में अविराज, रेयांश, आर्यन, दानिश, सूर्यांश, तोमदेन पालजोर, रोहित, मनीष, प्रणीत, विपुल, अंश, जिग्मेद उरगेन, मयंक, प्रणव, आरव, अर्णव, शिवम, दक्ष, रुद्राक्ष, आयुष, यश, आयुष, यश नेगी, शौर्या, राहुल, वैभव, दीपक, रूप लाल, युवराज, अर्जुन, अभी और अघ्र्य सूद ने स्वर्ण पदक और नीरज, सान्विक, कनिष्क, सिद्धांत, विहान, दिवांश, रिशांक, अनमोल, चिराग, ताहा चिश्ती, मिहिर, विहान, विराज व दीक्षांत ने रजत पदक और अनुभव, आयुष, अथर्व, नावीश, ईशान, लक्षित, रितुल, लक्ष्य, सक्षम ने कांस्य पदक जीते। मेल काता में नीरज और अजय कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। फीमेल काता में श्रीजा, अन्वेषा व अनन्या ने विभिन्न आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। इस दौरान कराटे संघ के चेयर मैन वेद प्रकाश, अध्यक्ष हरीश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App