खाली दुकानों और बूथ की बोली

By: May 24th, 2025 12:10 am

एपीएमसी की बैठक की हुआ आवंटन; अध्यक्ष बोले, लाखों में होगी अब आमदनी

जिला संवाददाता -कांगड़ा
एपीएमसी की बैठक की अध्यक्षता चौधरी निशु मोंगरा अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा द्वारा की गई। इस दौरान खाली पड़ी दुकानों का आवंटन किया गया। इससे एपीएमसी की आय लाखों में बढ़ेगी। इस बैठक में एपीएमसी की सब्जी और फल मंडियों में खाली दुकानों के लिए बोली लगाई गई । अध्यक्ष ने कहा कि आय लाखों में बढ़ेगी। एपीएमसी कांगड़ा के अंतर्गत स्थापित विनियमित उप मंडी जयसिंहपुर, ज्वालाजी, ज्वाली, गुलेर और फतेहपुर में खाली दुकानों, बूथों का फलों व सब्जियों के थोक व्यापार के लिए अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा निशु मोंगरा की अध्यक्षता में आयोजित आवंटन उप समिति द्वारा जिला की विभिन्न मंडियों में कई वर्षों से खाली पड़ी दुकानों का फल व सब्जियों का कारोबार करने के लिए आवंटन किया गया।

सर्व प्रथम विनियमित उप मंडी जयसिंहपुर में कुल चार बूथों का आवंटन 1000 रुपए से 3068 रुपए मासिक किराए पर, विनियमित उप मंडी ज्वालाजी में कुल खाली पड़ी छह दुकानों में से तीन दुकानों का आवंटन 3350 रुपए मासिक किराए पर, विनियमित उप मंडी फतेहपुर में एक दुकान व एक बूथ का आवंटन कमश 3000 रुपए और 2400 रुपए मासिक किराए पर और विनियमित उप मंडी ज्वाली में दो दुकानों का आवंटन 2250 रुपए से 23836 रुपए मासिक किराए पर किया गया। विनियमित उप मंडी ज्वाली में एक दुकान के लिए दो आवेदक होने के कारण इसका आवंटन खुली बोली द्वारा किया गया। खुली बोली के माध्यम से अधिकतम 23,836 रुपए मासिक किराए पर आवंटित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता चौधरी निशु मोंगरा अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा द्वारा की गई। जिसमें आवंटन उप समिति के सदस्यों डा कुलदीप धीमान, कृषि उपनिदेशक सुरेश कुमार, राजीव महाजन, दीक्षित जसवाल, व कर्मचारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App