संविधान निर्माता के सम्मान में भाजपा का संपर्क अभियान

सराज के खनेरी और खूनागी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बाबा साहेब के अतुलनीय योगदान पर ग्रामीणों से की चर्चा
उपमंडल संवाददाता-थुनाग
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर में अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के खनेरी और खूनागी में संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर सम्मान संपर्क अभियान के अंतर्गत सराज के खनेरी गांव में संपर्क अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंध रखने वाले प्रबुद्धजनों से भेंट की और बाबा साहेब के योगदान के बारे में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठजनों के साथ बाबा साहेब के अतुलनीय योगदानों के संबंध में चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी ने दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया।
उनका मानना था कि सामाजिक न्याय के बिना लोकतंत्र अधूरा है। भाजपा भी इसी राह पर आगे बढ़ रही है। कांग्रेस के नेताओं द्वारा बाबा साहेब का सदैव अपमान किया गया। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर वर्तमान की कांग्रेस नेताओं ने समय-समय पर बाबा साहेब का अपमान किया। उन्हें भारत रत्न भी तब मिला जब केंद्र में भाजपा के सहयोग से सरकार बनी। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने बाबा साहेब से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ बनाया, जिससे बाबा साहब की धरोहर के साथ-साथ उनकी स्मृतियों का भी संरक्षण और संवर्धन किया जा सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App