बीपीएल सूची के नियम बदलेंगे

By: May 15th, 2025 12:10 am

जून से नगर निगम शुरू करेगा बीपीएल परिवार का सर्वे

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
नगर निगम में बीपीएल चयन के लिए अब नियमों में बदलाव हाने वाला है। इसमें जहां इनकम बढ़ाई गई है वहीं अन्य नियमों में बदलने को लेकर भी प्रक्रिया चल रही है। नगर निगम में जहां पहले वार्षिक आय 35 हजार होती थी अब यह बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी है। ऐसे में अब बीपीएल परिवारों की संख्या भी बढऩे की उम्मीद है। क्योंकि 35 हजार वार्षिक आय पर पटवारी इनकम प्रमाण पत्र नहीं देते थे। ऐसे में कई वार्डों में पिछले कई सालों से बीपीएल की नयी सूची भी तैयार नहीं हुई थी। शिमला शहर में अभी 2512 गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड हैं, लेकिन ये ज्यादातर सात से दस साल पुराने हैं। इनमें से कई लोग अब बीपीएल के लिए अपात्र हो चुके हैं, लेकिन बीते कई साल से निगम में नए कार्ड न बनने के कारण ये लोग अभी भी बीपीएल सूची में ही हैं। वहीं, दूसरे पात्र परिवार सूची में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन अब इन्हें भी प्रदेश सरकार के नए नियमों के तहत ही बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा। यह नियम अप्रैल से लागू होंगे। ऐसे में अब नगर निगम में भी बीपीएल परिवार लिस्ट में छंटनी होगी और नए परिवारों को जोड़ा जाएगा।

घट सकती है बीपीएल परिवारों की सूची
प्रदेश सरकार ने 13 नए नियम बनाए हैं। ऐसे में जो इसमें योग्य होगा, वही परिवार अब लिस्ट में होंगे, लेकिन अब नगर निगम के लिए बीपीएल परिवार सूची को बनाने में मुश्किलें आने वाली हैं, क्योंकि पहले ही नगर निगम प्रदेश सरकार से आग्रह कर रहा है कि बीपीएल की वार्षिक आय को बढ़ाया जाए, लेकिन नए नियमों के तहत यदि परिवार का कोई सदस्य महीने का दस हजार से अधिक कमाता है तो वह परिवार बीपीएल सूची से बाहर हो जाएगा। ऐसे में नगर निगम में ऐसे सभी परिवार होंगे, जिनके परिवार में कोई न कोई सदस्य दस हजार से अधिक कमाता है। ऐसे में अब फिर से नगर निगम में बीपीएल सूची को लेकर बवाल होने वाला है। इसके अलावा अन्य नियमों में भी शहर के कई परिवार नहीं आते हैं। ऐसे में नगर निगम में बीपीएल परिवारों की सूची घटने वाली है। उधर, बीपीएल शाखा का कहना है कि बीपीएल परिवारों की वार्ड वाइज सूचियां अब तैयार कर ली गई हैं। नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि सभी पार्षदों को जल्द ही ये सूचियां दी जाएंगी। जल्द बीपीएल कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App