पैरापिट से टकराई कार, दो घायल

By: May 23rd, 2025 12:55 am

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हुआ हादसा, मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन
स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। भगेड़ के समीप राहियां पुल के पास एक कार पैरापिट से टकराकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक व कार में सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों घायल उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह एक कार मनाली की ओर से किरतपुर की दिशा में जा रही थी। जैसे ही कार राहियां पुल के पास पहुंची, चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पैरापिट से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में घायल चालक की पहचान नीरज चौहान (36), पुत्र संतराम चौहान, निवासी शाफाबाद, सेक्टर 72-2, नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। उनके साथ कार में बैठी महिला की पहचान नीतू चौहान (31), निवासी गांव एवं डाकघर भुसवा, जिला मऊ (उत्तर प्रदेश) भी घायल हो गईं। दोनों को मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पर्यटन एवं यातायात पुलिस थाना भगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच की जा रही है। डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App