श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम

By: May 13th, 2025 12:10 am

अंबोआ में संजय पाराशर ने श्रीराम कथा का श्रवण कर लिया आशीर्वाद

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
डेरा बाबा हरिशाह दरबार अंबोआ में आयोजित 27वीं श्रीमद गौ भागवत कथा के अंतर्गत आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। कथावाचक कृष्ण कन्हैया जोशी जी के नेतृत्व में भक्तों ने नंद के घर आनंद भयो जैसे भजनों पर झूमते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उल्लास मनाया। उधर शाम को कैप्टन संजय पाराशर विशेष रूप से डेरा पहुंचे और श्रीराम कथा का श्रवण कर दिव्य अनुभव प्राप्त किया।

उन्होंने कथावाचिका सुश्री कृष्णा भारद्वाज (वृंदावन वाली) द्वारा प्रस्तुत राम कथा की सराहना करते हुए कथा मंच से युवाओं को प्रेरित किया। बाबा राकेश शाह ने बताया कि श्रीमद गौ भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा श्रीराम कथा संध्या 6 से 8 बजे तक आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि 15 मई को यज्ञ पूर्णाहुति के वाद दोपहर 1 बजे कथा विश्राम होगा। इसी दिन ज्येष्ठ गुरुवार के दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App