Himachal News: चिनाब के प्रोजेक्टों में मदद करे केंद्र, CM ने हिमाचल के हितों की रखी बात

By: May 23rd, 2025 12:01 am

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिंधु जल समझौता स्थगित होने के बाद प्रदेश के हितों की रखी बात

राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौता फिलहाल स्थगित करने के भारत सरकार के फैसले के बाद हिमाचल सरकार ने भी रणनीति बदली है। बदली हुई परिस्थितियों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात कर तर्क दिया है कि चिनाब नदी पर बन रही बिजली परियोजनाओं में केंद्र सरकार मदद करे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से यह मुलाकात गुरुवार को मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे के दौरान की। मुख्यमंत्री ने बताया कि चिनाब नदी हिमाचल में बहती है और यह भी सिंधु जल समझौते का एक हिस्सा थी। अब क्योंकि भारत सरकार ने इस संधि को स्थगित कर दिया है, इसीलिए चिनाब के पानी के बेहतर इस्तेमाल के लिए लाहुल-स्पीति में बिजली परियोजनाएं बनाना जरूरी है। इन परियोजनाओं को स्थापित करने में भारत सरकार मदद करे। हिमाचल सरकार ने चिनाब बेसिन के दो प्रोजेक्ट 400 मेगावाट का सेली और 120 मेगावाट का मियाड़ तेलंगाना सरकार को दिए हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बैठक के दौरान किशाऊ बांध के वित्तपोषण संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने किशाऊ जल विद्युत परियोजना में हिमाचल प्रदेश के अधिकारों और हितों को ध्यान में रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अथवा किशाऊ परियोजना के मुख्य लाभार्थी राज्य दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को इस परियोजना की पूरी लागत वहन करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में पावर जेनरेशन का पैसा केंद्र सरकार दे, क्योंकि इस प्रोजेक्ट के लिए बाकी संसाधन हिमाचल के जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि रेणुका बांध परियोजना में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि और नि:शुल्क बिजली घटक के मामलों पर विचार किया जाना चाहिए। परियोजनाओं के महत्त्व को रेखाकिंत करते हुए उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजनाएं राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। परियोजनाओं के दृष्टिगत पर्यावरणीय और सामाजिक मूल्यों का भी ध्यान रखते हुए राज्य को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से जल जीवन मिशन के तहत लंबित राशि को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती तथा मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App