धर्मपुर पर छाए संकट के बादल

आने वाली बरसात में शहर पर कहर ढहा सकता है एनएच की कटाई का मलबा
भवानी दत्त मंडयाल-धर्मपुर
बरसात आने वाली है धर्मपुर शहर डिजास्टर के रडार पर है। करीब दस वर्ष पहले क्षेत्र में हुई भयानक मंजर को लेकर लोगों में खौफ है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग अटारी लेह-तीन का निर्माण कार्य धर्मपुर उपमंडल से होकर बनाया जा रहा है। इस सडक़ निर्माण कार्य के लिए जो पहाडिय़ों से कटिंग की गई है। उस मलबे की डपिंग बेतरतीब ढंग से न करके बिना सुरक्षा दीवारों या फिर सोन खड्ड के किनारे गिराया गया है। जोकि धर्मपुर उपमंडल के लिए बड़ी तबाही ला सकता है। धर्मपुर उपमंडल का मुख्यालय में सभी कार्यालयों के साथ साथ सर्किल कार्यालय भी मौजूद हैं। इन्हें इस बार डिजास्टर के खतरे से बचाना चुनौती भरा कार्य हो सकता है। क्योंकि सोना खड्ड करीब 10 वर्ष पहले की हालत को दोहरा सकती है। बता दें कि वर्ष 2015 में धर्मपुर में भारी बरसात के कारण बहुत नुकसान हुआ था। धर्मपुर का बस अड्डा तक सोन खड्ड की चपेट में आने से बस अड्डे में आठ से नौ फुट पानी भर गया था और बहुत से लोगों का भारी नुकसान हुआ था। क्षेत्र के दुकानदार तबाह हो गए थे।
परिवहन निगम की भी बहुत सी बसें क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई दिनों तक धर्मपुर बस अड्डा बंद रहा था। पुरानी बात है बुजुर्गों का कहना है कि सोन खड्ड प्रत्येक दस वर्षों बाद धर्मपुर में कहर जरूर ढहाती है। बेशक वर्ष 2022 में भी बरसात जरूर ज्यादा हुई थी लेकिन धर्मपुर बस अड्डे व धर्मपुर के बाजार में कम पानी घुसा था। धर्मपुर मुख्यालय को एक बड़ा नुकसान पाड़्छू पुल का निर्माण से हो सकता है। कंपनी द्वारा पुल के निर्माण के दौरान कटाई की गई मिट्टी से बहुत बड़ा डंप लगा दिया है। इस पुल की शटरिंग को बचाने के लिए ये मिट्टी का ढेर लगाया है, लेकिन जैसे ही बरसात पड़ेगी। इस मिट्टी के ढेर के कारण पाड़छू खड्ड में डैम रुक जाएगा। क्योंकि बरसात से पहले न तो इस पुल का निर्माण पूरा होगा और न ही ये मिट्टी का ढेर यहां से हटेगा। जिससे डैम बनने की पूरी संभावना बनी हुई है। नया पुल जहां क्षेत्रवासियों को सुविधा देरी से देगा, वहीं अगर फैंका गया मलबा नहीं हटाया गया। तो साथ स्थित पुराने पुल बहाव की चपेट में आने से बह सकता है। वहीं पाड़छू पुल से नीचे खड्ड के किनारे बसे गांवो व कार्यालयों को नुकसान पहुंचा सकता है। एचडीएम
ये गांव व कार्यालय आ सकते हैं चपेट में
बाढ़ के कारण भेड़ा बल्ह,नाग का बल्ह, डार्कु गांव का खड्ड के किनारे बसे लोग, शिवद्वाला, सुहराबलही, धर्मपुर केंद्रीय विद्यालय, लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय डीपीएस स्कूल, पुराना धर्मपुर स्थित शीतला माता मंदिर, वन विभाग का वन परिक्षेत्र कार्यालय, गायत्री माता मंदिर, अधिशाषी अभियंता कार्यालय विद्युत निगम, 33केवी धर्मपुर, बस अड्डा धर्मपुर, साईं फाउंडेशन धर्मपुर, सरस्वती विद्या मंदिर धर्मपुर, भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों के मंडल कार्यालय, हाजरी क्रशर, नीलकंठ शिव मंदिर कांढापत्तन, जल शक्ति विभाग की विभिन्न पानी की स्कीम, जो कांडापतन से चलती है के साथ साथ सैंकड़ों दुकानों पर कहर का खतरा बना हुआ है।
क्या कहते है कंपनी और प्रशासन के अधिकारी
राष्ट्रीय उच्च मार्ग का कर रही कंपनी के परियोजना प्रबंधक जितेंद्र पांडे ने कहा कि हमने कहीं भी अवैध डंपिंग नहीं की है। जहां हम डंपिंग कर रहे है है। वे लोगों की निजी भूमि है। जिसका हम किराया दे रहे है और हमारी तरफ से कोई डंपिंग नहीं है। इस बारे वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि जहां कहीं भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग कंपनी या स्थानीय ठेकेदार ने अवैध या बेतरतीब डंपिंग की है। हमने उनकी डैमेज रिपोर्ट काटी है और उन्हें जुर्माना किया गया है। इस बारे में एसडीएम धर्मपुर का कार्यभार देख रही एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने कहा कि बरसात आशंका व लोगों के अनुरोध पर हमनें राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों व स्थानीय अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की है। कंपनी के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जहां ऐसी खतरे वाली जगह है, तो वहां पर समय रहते कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं अधिकारियों के साथ क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रही है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App