नालागढ़ में पॉलिथीन पर शिकंजा

निरीक्षण के दौरान 74,500 रुपए के काटे चालान, उपमंडल प्रशासन ने रेहड़ी-फड़ी व दुकानदारों पर की कार्रवाई
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में उपमंडलाधिकारी राजकुमार ने गत सांय नालागढ़ बाजार में औचक निरीक्षण कर दुकानों व रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा उपयोग में लाई जा रही पॉलिथीन की जांच की। निरीक्षण के दौरान पॉलिथीन बैग रखने वाले कई दुकानदारों व रेहड़ी वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम ने बताया कि गत दो दिनों में गठित टीमों द्वारा कुल 74,500 रुपये के चालान किए गए हैं। यह चालान नालागढ़ क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में किए गए औचक निरीक्षणों के दौरान काटे गए। एसडीएम राजकुमार ने स्पष्ट किया कि पॉलिथीन पर प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन की टीमें आने वाले समय में भी दुकानों, बाजारों व सब्जी मंडियों में नियमित औचक निरीक्षण करती रहेंगी। प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।
उन्होंने बताया कि चालानों से वसूली गई राशि को हिमाचल प्रदेश पर्यावरण निधि में नियमानुसार जमा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा की पॉलिथीन पर पूरी तरह रोक तभी संभव है जब दुकानदारए ग्राहक और आमजन सभी जागरूक होकर सहयोग करें। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे पॉलिथीन का प्रयोग न करें और अपने ग्राहकों को भी इसके प्रयोग से हतोत्साहित करें। एसडीएम राजकुमार ने यह भी दोहराया कि नालागढ़ उपमंडल प्रशासन पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है और इस दिशा में भविष्य में भी सतत् निगरानी व कार्रवाई जारी रहेगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App