ठेके खोलने के खिलाफ प्रदर्शन

By: May 14th, 2025 12:10 am

मशोबरा में महिलाओं ने निकाली रैली, कार्रवाई न होने पर आक्रोश

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
मशोबरा ब्लॉक की अंतिम छोर की पंचायत पीरन के वार्ड धाली बागड़ा की महिलाओं ने अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । ंपीरन पंचायत में अवैध शराब के ठेके बंद करने बारे हाथ में बैनर उठा कर महिलाओं ने नारे लगाकर रोष प्रकट किया। सरकार से पंचायत में अवैध रूप से चल रहे शराब तीन ठेकों को बंद करने की मांग की । महिला मंडल और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बताया कि पीरन पंचायत में अवैध शराब का धंधा काफी फल-फूल रहा है, जिससे विशेषकर युवाओं का भविष्य अंधकारमय बन गया है । इसके अतिरिक्त मदिरा के कारण अनेक घर बर्बाद होने की कागार पर पहुंच गए हं और महिलाओं को सांय काल अकेले चलने में भय महसूस हो रहा है । इस मौके पर पीरन पंचायत की प्रधान किरण शर्मा ने बताया कि अनेक बार पुलिस चौकी जुन्गा में उनके द्वारा शिकायत की गई थी। परंतु पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।

प्रधान ने महिलाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या बारे पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ मामला उठाया जाएगा ताकि शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लग सके । इससे पहले महिलाओं ने बीते दिनों पहलगाम पर हुए आतंकी हमलों बारे पाकिस्तान के इस कृत्य बारे कड़ी भत्र्सना की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । सभी महिलाओं ने भारतीय सेना केे जवानों की बहादुरी, शौर्य और साहस की प्रंशसा करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने तीन दिन में ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तानी सेना और आंकतावादियों के छक्के छुड़ाए दिए थे । इस कार्यक्रम में महिला मंडल धाली बागड़ा की कांता देवी, सुनिता राणा, पूनम ठाकुर, प्रिया देवी, अनु, आशा, शीतला, सुंनिता, गीता, सरजू देवी, कांता देवी, संतोष, प्रेमलता सहित अन्य महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया।

शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई
पीरन पंचायत की प्रधान किरण शर्मा ने बताया कि कई बार पुलिस चौकी जुन्गा में शिकायत की गईं हैं। आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई । इस समस्या को उच्चाधिकारियों के साथ मामला उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App