बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते, पाकिस्तान को भारत की दो टूक
नई दिल्ली। भारत ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत एवं पाकिस्तान के बीच लड़ाई रुकवाने का श्रेय लिए जाने पर गुरुवार को दोहराया कि पाकिस्तान से कोई भी संपर्क द्विपक्षीय ही होगा तथा आतंकवाद से स्थाई रूप से नाता समाप्त किए जाने के बाद ही कोई संपर्क हो सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में ट्रंप के बयान पर एक सवाल के जवाब में कहा, “अपनी पिछली ब्रीफिंग में, मैंने इस मुद्दे को संबोधित किया था। मेरे पास जोड़ने के लिए और कुछ नया नहीं है।”
उन्होंने कहा, “आप हमारी इस स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी संबंध द्विपक्षीय होना चाहिए। साथ ही, मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चलते हैं। आतंकवाद के बारे में ही हम कुख्यात आतंकवादियों को भारत को सौंप जाने पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं जिनकी सूची कुछ साल पहले पाकिस्तान को प्रदान की गई थी।”
जायसवाल ने कहा, “मैं इस बात को रेखांकित करना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर पर कोई भी द्विपक्षीय चर्चा केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र से कब्जा छोड़ने पर होगी। सिंधु जल संधि पर, यह तब तक स्थगित रहेगा जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से रद्द नहीं कर देता। हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘जल और रक्त एक साथ नहीं बह सकते’।” चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच चीन में त्रिपक्षीय वार्ता की पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने कुछ रिपोर्टें देखी हैं। मेरे पास बताने के लिए अभी कुछ नहीं है।”
प्रवक्ता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री के साथ बातचीत के बारे में कहा, “हमने एक विज्ञप्ति जारी की थी। विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए कार्यवाहक विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया है। वे कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए। विदेश मंत्री ने झूठी और आधारहीन रिपोर्टों के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के हालिया प्रयासों की उनकी कड़ी अस्वीकृति का भी स्वागत किया है।”
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App