काम की गुणवत्ता के साथ न हो समझौता

By: May 19th, 2025 12:10 am

गरोला में बहाव सिंचाई योजना का अधिशाषी अभियंता ने किया निरीक्षण, ठेकेदार को दिए निर्देश

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
उपमंडल के गरोला में निर्माणाधीन करोड़ों रुपयों की बहाव सिंचाई योजना का जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को कार्य की गुणवता पर विशेष तौर पर ध्यान देने के निर्देश दिए है। साथ ही कार्य की गुणवता के साथ समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त ना करने की बात कही है। इस बहाव सिंचाई योजना का निर्माण कार्य पूरा होने पर गरोला की 1200 की आबादी को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार जलशक्ति विभाग के भरमौर मंडल के तहत गरोला में एक बहाव सिंचाई योजना का निर्माण कार्य चल रहा है।

इस योजना पर 268.12 लाख रुपयों की राशि खर्च की जा रही है और 72 हेक्टेयर भूमि इससे सिंचित होगी। लिहाजा क्षेत्र की बडी सिंचाई योजना के चल रहे कार्य का निरीक्षण करने विभाग के अधिशाषी अभियंता हरमिंद्र चौणा ने स्पॉट विजिट किया। इस दौरान उन्होंने योजना के तहत खुदाई कर बिछाई जा रही लाईन का गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए है कि तय मानकों के लिए खुदाई कर लाईन डाली जाए। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवता पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही इसमें बर्दाश्त नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App