रोहड़ू मेले की आय-व्यय पर संशय बरकरार

By: May 12th, 2025 12:08 am

15 मई तक मेला चलने की उम्मीद, रामपुर-किन्नौर के लोग रोहडू आकर कर रहे खरीददारी

स्टाफ रिपोर्टर-रोहडू
राज्य स्तरीय रोहड़ू मेला के आयोजन को लेकर इस बार बहुत बड़ा परिवर्तन किया गया है। आज तक मेले की कमाई लाखों में होती आई है और बाकायदा आय-व्यय का ब्यौरा भी सार्वजनिक हो जाता रहा है। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से आय-व्यय की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप लोग अपने हिसाब से इस बार करोड़ों की कमाई का आंकलन करने लग गए है। उत्तराखंड से भी रोहड़ू आकर खरीददारी कर लोग पहले रोहड़ू मेले के स्टाल 30 अप्रैल तक लगते थे, अब स्टेडियम में ले जाने से दस मई तक लग रहे है और जो 15 मई तक और चलने की उम्मीद लगाई जा रही है। यहां पर मेला लगा रहे कारोबारियों को अच्छा रुझान मिल रहा है। साल की उपेक्षा इस बार सामान भी बहुत सस्ता मिल रहा है। जिसके कारण लोग अभी भी दूर दूर उत्तराखंड, रामपुर और किनौर से रोहड़ू आकर खरीदारी कर रहे है। जर्मन हैंगर में बने स्टाल लुभा रहे ग्राहकों को मेला ग्राउंड समाला में जर्मन हैंगर से एक विशाल डूम बनाया गया है, जिसमें 10 बाय 10 की 100 से अधिक दुकान है। 30 से 35 हजार रूपए के बेस प्राइस पर दी गई है। इसके अलावा 20 बड़े पगोड़ा 20 बाय 20 के भी लगाए गए है।

जो 80 से 85 हजार रुपए के बेस प्राइस पर लगाए गए है। वहीं डू म से बाहर ही 126 टीन की छत के स्टाल भी लगाए है। जो 20 से 25 हजार रुपए के बेस प्राइस पर लगाए गए है। सभी स्टाल में सबसे ऊंची बोली में एक पैगोडा 90 हजार रुपए में बिका है। विजय वर्धन सारस्वत की मेहनत लाई रंग और राज्य स्तरीय रोहड़ू मेला इस बार जिस विशाल रूप में नजर आया। यहां तक लाने में सिर्फ एक आदमी एसडीएम व आईएस विजय वर्धन सारस्वत को जाता है, जो रात और दिन इधर-उधर मेले को सफल बनाने की जुगत में दौड़ते रहे। एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रमोत्रा ने बताया की मेला आठ मई तक था और जिसे कारोबारियों के आग्रह पर एक्सटेंशन दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App