डा. अश्वनी अवस्थी ने वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में जीता सिल्वर

हैमर थ्रो में बेहतरीन प्रदर्शन कर चमकाया प्रदेश का नाम
कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
हिमाचल के हैमर थ्रो के खिलाड़ी डा. अश्वनी अवस्थी ने वल्र्ड मास्टर्स गेम्स-2025 में सिल्वर मेडल जीता है। विदेशी धरती पर भी हिमाचल के लाल ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। डा. अश्वनी अवस्थी जिला कांगड़ा के इंदौरा कॉलेज के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से कॉलेज में खुशी का माहौल है। वल्र्ड मास्टर्स गेम्स-2025 का आयोजन 29 मई तक न्यू ताइपे में किया जा रहा है। इसमें हिमाचल के आठ मास्टर्स खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, लेकिन डाक्टर अश्वनी अवस्थी ने हैमर थ्रो में मेडल देश की झोली में डाला है। डा. अश्वनी अवस्थी की इस उपलब्धि से प्रदेश, देश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर चमका है।
बता दें कि इससे पहले डा. अवस्थी ने वर्ष 2018 में आयोजित एशियर पैसेफिक मास्टर गेम्स में भी हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल और वर्ष 2023 में कोरिया में आयोजित वल्र्ड मास्टर्स गेम्स में हैमर थ्रो में गोल्ड हासिल किया था। राजकीय डिग्री कॉलेज इंदौरा जिला कांगड़ा में फिजिकल एजुकेटशन में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर तैनात हैं। वहीं, राजकीय डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डा. सुमीक्षा गुप्ता ने कहा कि कॉलेज स्टाफ सदस्य डा. अश्वनी की इस उपलब्धि से कॉलेज का भी नाम चमका है। उन्होंने डा. अश्वनी अवस्थी को वल्र्ड मास्टर्स गेम्स-2025 में सिल्वर मेडल विजेता बनने पर बधाई दी है। उधर, हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि न्यू ताइपे में वल्र्ड मास्टर गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिमाचल के आठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App