रिज पर एकता प्रदर्शनी का आगाज, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने किया उद्घाटन, 26 तक चलेगा दौर

सिटी रिपोर्टर — शिमला
वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एकता एग्जीबिशन कम नॉलेज शेयरिंग फॉर टेक्सटाइल एडवांटेज शिमला में सोमवार से शुरू हो गया है। इसका थीम करघे से जीवनशैली तक परंपरा से बुना भविष्य है। इसका उदटन मुख्य सचिव आईएएस प्रबोध सक्सेना ने किया। यह कार्यक्रम 26 मई तक चलेगा। एकता मंच वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की एक संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य ऊन, जूट और रेशम शिल्प में हिमाचल की उभरती ताकतों को प्रदर्शित करके इन प्रयासों को बढ़ाना, स्थायी आजीविका को बढ़ावा देना और कारीगरों को राष्ट्रीय और वैश्विक वस्त्र मूल्य शृंखलाओं में एकीकृत करना है। यह आयोजन कपड़ा व्यवसायियों, नीति निर्माताओं और कारीगरों के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करेगा।
इससे अंतरराज्यीय सहयोग, व्यापारिक जुड़ाव, तकनीकी ज्ञान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। प्रबोध सक्सेना ने कहा कि यह आयोजन भारत सरकार की पहल है। इसमें विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की भी भागीदारी है। इस बार का आयोजन यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा। आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से कारीगर और बुनकर यहां पहुंचे हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App