सेना और सरकार के साथ बुजुर्ग

वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की बैठक में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर दी बधाई
निजी संवाददाता- सरकाघाट
वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की मासिक बैठक मिनी सचिवालय के कान्फ्रेंस हॉल में परिषद के अध्यक्ष पीसी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग, कल्याण और उनके अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और मृतकों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही, भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव पर भी विचार-विमर्श किया गया। सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद के उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
अध्यक्ष पीसी चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद की आड़ में भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब भारतीय सेना के जवानों के पराक्रम और साहस ने मुंहतोड़ जवाब देकर आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना के जवानों को बधाई दी और कहा कि देशभर के वरिष्ठ नागरिक आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर, महामंत्री नेकराम शर्मा, संगठन मंत्री बीआर राणा, मुख्य सलाहकार केसी ठाकुर, उपाध्यक्ष रामलाल शर्मा, मेहर सिंह चंदेल, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, रमेश चंदेल, राजकुमार शर्मा, महिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमारी ठाकुर, हरिदास प्रजापति, अनंतराम राणा, ब्रह्मदास, कांशी राम और अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App