वन मित्रों की फील्ड ट्रेनिंग शुरू

पांच दिवसीय प्रशिक्षण में वन सुरक्षा पर फोकस करने के सीखेंगे गुर
कार्यालय संवाददाता-केलांग
वन मंडल लाहौल में कार्यरत नवनियुक्त वन मित्रों के लिए एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक मई से छह मई तक कॉन्फ्रेंस हॉल जहालमा में किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय वन मित्रों को हिमालयी पारिस्थितिकीए, वन विभाग की कार्यप्रणाली और क्षेत्रीय वन प्रबंधन से संबंधित व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी प्रदान करना है।
ट्रांस हिमालयी परिदृश्य की विशेषताएं एवं पारिस्थितिकीय संवेदनशीलता, वनस्पति विज्ञान, वन्यजीव संरक्षण एवं संवेदनशील वनों की सुरक्षा नर्सरी प्रबंधन, पौधरोपण, जल एवं मृदा संरक्षण के उपाय के बारे में बताया गया। वन मंडलाधिकारी का कहना है कि वन मित्र जो स्वयं इस क्षेत्र के निवासी हैं, न केवल वनों की रक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे बल्कि स्थानीय समुदाय और वन विभाग के बीच सेतु बनकर संवेदनशील वनों की दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App