केलांग में पचास यूनिट खून एकत्रित

रेडक्रॉस दिवस पर सजा कार्यक्रम, विधायक अनुराधा राणा ने किया शुभारंभ
कार्यालय संवादादता-केलांग
लाहुल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में जिला स्तरीय रेडक्रॉस दिवस के आयोजन पर विधायक अनुराधा राणा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए नशे के उन्मूलन के लिए प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर रक्तदान शिविर और नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर कर भी रिबन काटकर शुभारंभ किया। जिला स्तरीय रेडक्रॉस दिवस का आयोजन केलांग मुख्यालय के पुराने विश्राम गृह कैंपस में किया गया। जिसमें स्थानीय महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित बनाते हुए महिला मंडल व मुख्यालय के आसपास के पंचायत के लोग तथा स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष किरण भड़ाना ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और लोगों के स्वास्थ्य की जांच हेतु स्वास्थ्य व आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की इस अवसर पर रक्तदान शिविर में पीडि़त व जरूरमंद मानवता की सहायता-सेवा के लिए आगे आए स्वयंसेवियों ने 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया तथा 46 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। कार्यक्रम में कल्चरल वॉरियर्स ग्रुप कुल्लू द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। वहीं इसी ग्रुप द्वारा एक अन्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा की परिस्थितियों में बचाव करने के तरीकों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, एसडीएम आकांक्षा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोशन लाल, जिला आयुष अधिकारी बबीता शर्मा, खंड विकास अधिकारी डाक्टर विवेक, तहसीलदार रमेश राणा व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App