चमियाणा में पहले नौ ऑपरेशन सफल
डाक्टर बृज की मौजूदगी में छह चिकित्सकों की टीम ने किए गेस्ट्रो-ट्रोलॉजी के सफल ऑपरेशन
सिटी रिपोर्टर-शिमला
अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा में बुधवार को एक साथ गेस्ट्रो-ट्रोलॉजी विभाग में दाखिल नौ मरीजों के सफल ऑपरेशन किए हैं। यह चमियाणा अस्पताल में पहले नौ मरीज हैं जिनका अस्पताल के बनने और शुरू होने के बाद ऑपरेशन हुए हैं। यह मेजर ऑपरेशन पहले आईजीएमसी में होते थे। लेकिन जब से चमियाणा अस्पताल में मशीनें और अन्य सामान आया है तो उसके बाद बुधवार से चिकित्सकों की टीम ने यहां पर भी मेजर ऑपरेशन करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अस्पताल के प्रिसिंपल डॉ. ब्रीज ने चिकित्सकों को इस सफलता के लिए बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि चमियाणा अस्पताल में मरीजों की सुविधा से लेकर उनके इलाज तक की बेहतरीन सुविधा है।
इसमें हर चिकित्सक से लेकर स्टाफ भी मरीजों के उपचार से लेकर हर सुविधा का ध्यान रखता है। प्रबंधन द्वारा अभी गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की इंडोर सुविधा शुरू की है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को ओपीडी और आईपीडी की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जा रही है। चमियाणा अस्पताल में यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी के वार्ड दो हफ्ते पहले एक मई को आईजीमएसी से शिफ्ट किए गए हैं, जिसमें तीनों विभागों की इंडोर सुविधा यानी ऑपरेशन से लेकर वार्ड की सुविधा चमियाणा अस्पताल में मिलनी थी। लेकिन फिलहाल ओटी पूरी तरह से फंगशनल न होने के कारण कुछ विभागों के ऑपरेशन पहले की तरह आईजीमएसी में ही हो रहे हैं। गेस्ट्रो-ट्रोलॉजी विभाग की इंडोर सुविधा के थोड़े समय बाद बाकी के विभागों की इंडोर सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा।
प्लास्टिक सर्जरी और यूरोलॉजी विभाग के ऑपरेशन आईजीएमसी में
चमियाणा अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी और यूरोलॉजी विभाग की इंडोर सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है। मरीजों को इन दो विभागों ऑपरेशन कराने आईजीएमसी आना पड़ रहा है। हालांकि चमियाणा अस्पताल में जो मरीज ज्यादा गंभीर नहीं हैं। उनके ऑपरेशन हो रहें हैं। गंभीर मरीजों के ऑपरेशन पहले की तरह आईजीएमसी में ही हो रहें है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App