गुलधन नाग जातर मेला शुरू
लोगों ने निकाली शोभायात्रा, पूजा-अर्चना के बाद चुराही नाटी डाली
सुरेश ठाकुर—सलूणी
उपमंडल के ऐतिहासिक दो दिवसीय गुलधन नाग जातर मेले का बुधवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हो गया। मेले के शुभारंभ मौके पर कुंटेडी गांव के वयोवद्ध स्व. निहाला राम के घर से शोभायात्रा निकाली गई, जोकि सलूणी मैदान में आकर समाप्त हुई। मेले के शुभारंभ मौके पर बीडीसी सदस्य विनोद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
बुधवार सवेरे मेले के प्रथम दिन परंपरा के मुताबिक सलूणी के कुंटेडी गांव से ढ़ोल नगाड़ों सहित मेला कमेटी प्रधान लेखराज सहित क्षेत्र के लोग जातर लेकर गुलधन नाग मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की गई। सदियों से चली आ रही परंपरा अनुसार दिन की शुरुआत चुराही नाटी से की गई। चुराह के नृतक दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर चुराही नाटी प्रस्तुत की। बाहरी क्षेत्र व स्थानीय लोगों ने दिन भर चुराही नाटी देखने का लुत्फ उठाया। उधर, जातर मेले के दौरान सजी अस्थायी दुकानों पर बुधवार को लोगों ने जमकर खरीददारी का लुत्फ उठाया। लोगों की भीड़ देखकर बाहरी स्थलों से आए कारोबारियों के चेहरे भी खिले दिखे। जातर मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कड़े बंदोबस्त किए हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App