तेज बारिश ने रोका प्रो-हिमाचल प्रीमियम क्रिकेट लीग का फाइनल

साइबरबेल टेक टाइटंस कोटखाई, वाइन एसोसिएशन संयुक्त विजेता घोषित
सीजन-तीन में खिलाडिय़ों ने जड़े 12,300 रन
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग प्रो-हिमाचल प्रीमियम क्रिकेट लीग (प्रो एचपीसीएल) सीजन 3 का समापन रविवार को हुआ। हालांकि यह समापन पूरी तरह मैदान पर नहीं बल्कि एक ऐतिहासिक निर्णय के साथ हुआ। फाइनल मुक़ाबला जो साइबरबेल टेक टाइटन्स कोटखाई और वाइन एसोसिएशन के बीच खेला जा रहा था, वह अचानक आई मूसलधार बारिश और तेज़ तूफ़ान के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा।स्थति की गंभीरता और खिलाडिय़ों की सुरक्षा को देखते हुए आयोजक समिति ने दोनों टीमों के कप्तानों और टीम मालिकों के साथ चर्चा कर यह निर्णय लिया कि इस बार का खिताब दोनों टीमों को संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा।संस्थान के सह-संस्थापकों अजीत ठाकुर, वीनू दीवान, अभी ठाकुर और सुमित सैकल ने इस निर्णय को खेल भावना और बराबरी का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह लीग केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं बल्कि हिमाचल की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की एक प्रेरणा है। इस सीजऩ में एक और विशेष बात एक रन, एक पेड़ पहल रही।
इस बार के सीजन में कुल 12,300 रन बने, जिसका मतलब है कि अब हिमाचल भर में 12,300 पेड़ लगाए जाएंगे। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और खेल को एक साथ जोडऩे की हमारी सोच का हिस्सा है। भले ही फाइनल मुकाबला अधूरा रह गया, लेकिन प्रो एचपीसीएल सीजन 3 ने हिमाचल के खेल प्रेमियों के दिलों में एक स्थायी छाप छोड़ी है। आयोजन समिति आने वाले सीजन को और भी भव्य व प्रेरणादायक बनाने की दिशा में कार्यरत है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App