हिमाचली बेटियों ने रचा इतिहास, अमरावती में सीनियर वूमंस फेडरेशन कप में जीता स्वर्ण पदक

स्टाफ रिपोर्टर— घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने अपनी जीत की परंपरा को बरकरार रखते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र के अमरावती में चौथे सीनियर महिला फेडरेशन कप 2025 के फाइनल मुकाबले में हिमाचल की बेटियों ने इंडियन रेलवे को 33-25 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। सेमीफाइनल में हिमाचल ने हरियाणा को 29-28 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम में पुष्पा राणा, साक्षी शर्मा, ज्योति ठाकुर, भावना ठाकुर, अंकिता चंदेल, शगुन, तन्वी लुक्टा, दिव्या मेहता, शैली चंदेल, स्वाति, अंशुल, रंजना, कृतिका और दिव्या ज्योति जैसी होनहार खिलाड़ी शामिल रहीं।
कोच के रूप में पूजा ठाकुर और टीम मैनेजर के तौर पर सुमन शर्मा ने टीम का नेतृत्व किया। हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल ने टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत खिलाडिय़ों की मेहनत, कोच की रणनीति और एसोसिएशन के निरंतर सहयोग का परिणाम है। वहीं, एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार ब्रांटा ने भी टीम को जीत की बधाई दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App