चंबा में लगने चाहिए लघु बचत योजनाओं का होर्डिंग

उपायुक्त कार्यालय में लघु बचत विषय पर बैठक, उपायुक्त ने उपाध्यक्ष लघु बचत को किया सम्मानित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
उपाध्यक्ष लघु बचत हिमाचल प्रदेश प्रकाश चंद करड़ ने निर्देश दिए कि सरकार की ओर से आमजन मानस के उत्थान के लिए लघु बचत से संबंधित विभिन्न योजनाओं व उपलब्धिओं का एक होर्डिंग जिला में स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि लघु बचत योजनाओं का प्रचार प्रसार करना जरूरी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। वह शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में लघु बचत विषय पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक में उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल विशेष तौर से मौजूद रहे। उपायुक्त ने उपाध्यक्ष लघु बचत को शाल व टोपी पहनाकर और चंबा थाल भेंटकर सम्मानित भी किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लघु बचत अभिकर्ताओं की एक बैठक करने के निर्देश दिए ताकि अभिकर्ताओं के जरिए भी इन योजनाओं को क्रियान्वित किया जा सके। तथा अभिकर्ताओं को कार्य करने में किसी भी द्बकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला में लघु बचत की परिसंपतियों को बढाया जाए ताकि आय के साधनों को बढ़ाया जा सकें। बैठक में लघु बचत से संबंधित योजनाओं के अतिरिक्त अभिकर्ताओं के कार्य व उससे सम्बंधित आने वाली समस्याओं पर विस्तृतपूरक चर्चा की गई। बैठक में सहायक आयुक्त पीपी सिंह, डाकपाल योगेश नैद्ययर, सहायकडाकपाल मोहित चडढा व लिपिक लघु बचत कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App