गर्मियों में ऐसे पाएं GLOWING स्किन, बस करें ये उपाय

गर्मियां आते ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं आम हो जाती हैं। तेज धूप और बढ़ती गर्मी से स्किन का नेचुरल ग्लो खत्म होने लगता है और वह त्वचा बेजान दिखने लगती है। ऐसे में लोग त्वचा को बेहतर बनाने के लिए बाजार में मिलने वाले फेस पैक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन उनसे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है बल्कि त्वचा और खराब हो जाती है|
इसलिए गर्मियों में त्वचा को अच्छा बनाने के लिए घरेलू नुस्खे आखिरकार काम आते हैं, क्यूंकि गर्मियों में अक्सर पित्त दोष का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे त्वचा पर रैशेज, मुंहासे जैसी समस्याएं होने लगती हैं। वहीँ गर्मियों में शरीर की गर्मी को संतुलित बनाए रखने ले लिए ठंडी तासीर वाली चीज़ें खाना भी बहुत जरुरी हो जाता है अगर आपको गर्मियों में भी ग्लोइंग स्किन चाहिए तो आप फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपकी स्किन एकदम कोमल, चमकदार हो जाती है जिससे गर्मियों में भी आप फ्रेश फील करते हैं।
नीम और हल्दी
नीम के पत्तों को पीसकर उसमें हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें, इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें| इससे टैनिंग दूर होती है, वहीं, गर्मी में होने वाली त्वचा की सूजन और जलन भी कम हो जाती है।
दही और खीरे का पैक
खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और उसे दही के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें, यह पैक त्वचा को नमी देता है, और ठंडक मिलती है।
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी
गर्मी के मौसम में आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करें। इसके लिए पिसी हुई मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें गुलाब जल मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। आधे घंटे के बाद चेहरे को धो लें। और इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार करें, जिससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा ।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App