800 मीटर लंबे पुल को 15 करोड़ की किस्त जारी, फतेहपुर में पौंग बांध के पास होगा निर्माण

फतेहपुर में पौंग बांध के पास होगा निर्माण, ब्यास नदी पर 104 करोड़ से बनेगा पुल
निजी संवाददाता — जवाली
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में पौंग बांध के पास ब्यास नदी पर प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को केंद्र सरकार ने 15 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। केंद्रीय सडक़ एवं अवसंरचना कोष के तहत सेतुबंधन योजना के अंतर्गत पौंग बांध के अनुप्रभाह (डाउनस्ट्रीम) पर 104 करोड़ रुपए से लगभग 800 मीटर लंबा पुल बनेगा। बजट की मंजूरी मिलने के बाद अब पुल के निर्माण के लिए टेंडर कर दिया है। चंडीगढ़ की फर्म इस पुल का निर्माण करेगी। पौंग डैम के घाटी बैरियल से स्थाना पंचायत के गांव अश्रांई मंदिर तक यह पुल ब्यास नदी पर बनेगा।
इस पुल के बनने से हिमाचल और पंजाब के बीच वाहनों की आवाजाही आसानी से होगी। इस मार्ग से फतेहपुर, जवाली, इंदौरा और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्रों समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों की आवाजाही होती है। इस पुल की जगह बीबीएमबी की है और कुछ हिस्सा पंजाब का है तथा बीबीएमबी की अनुमति व पंजाब सरकार की सहमति होना अनिवार्य है। बीबीएमबी से एनओसी मिल चुकी है, लेकिन अब पंजाब सरकार से कुछ ओपचारिकताएं पूरी करवाना शेष है।
रात को आवाजाही की फिलहाल नहीं है अनुमति
अभी पौंग बांध के किनारे अप्रोच वॉल के ऊपर बनी सडक़ से वाहन गुजरते हैं। सुरक्षा कारणों से सर्दियों में शाम आठ बजे और सुबह छह बजे तथा गर्मियों में शाम दस बजे व सुबह पांच बजे के बाद पुल से वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं है। पैदल सडक़ से पौंग बांध को क्रॉस करने की भी अनुमति नहीं है। बांध के दोनों किनारों पर पुलिस चेक पोस्ट हैं, जहां पर गहन पूछताछ और वाहनों की तलाशी के बाद आवाजाही होती है।
अधिशाषी अभियंता बोले
लोक निर्माण विभाग मंडल फतेहपुर के अधिशाषी अभियंता विनय कुमार ने बताया कि बीबीएमबी की जमीन होने के कारण औपचारिकताएं पूरी करने में पुल निर्माण का काम शुरू करने में देरी हुई है, लेकिन अब बीबीएमबी से एनओसी मिल चुकी है। हालांकि इसका कुछ हिस्सा पंजाब में है, जिसकी औपचारिकता पूरी की जा रही है। अनुमति मिलते ही काम शुरू किया जाएगा। काम शुरू होने के दौरान दो वर्षों मे कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App