एनएच-पांच से हटाए अवैध कब्जे

सोलन में एसडीएम की अगवाई में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
निजी संवाददाता-सोलन
जिला सोलन में प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे-5 से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। एसडीएम डा. पूनम बंसल के नेतृत्व में यह अभियान मनसार से लेकर चंबाघाट तक चलाया गया, जिसमें हाईवे की नियंत्रण चौड़ाई (कंट्रोल विड्थ) में बने लगभग नौ अवैध ढांचे जेसीबी से गिरा दिए गए। इसके अतिरिक्त, चंबाघाट में हाईवे किनारे झुग्गियों को भी हटाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशानुसार की गई है और अतिक्रमण हटाने का अभियान बुधवार को भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई के साथ ही प्रशासन ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से अपील की है कि वे अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को स्वयं हटाकर संबंधित विभागों का सहयोग करें।
सोलन शहर और नेशनल हाईवे पर वाहनों की अवैध पार्किंग एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। गौरतलब है कि माल रोड और राजगढ़ रोड पर पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन दुकानदारों द्वारा बार-बार अतिक्रमण करने से स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसके चलते पुलिस को यातायात सुचारू रखने में कठिनाई होती है और राहगीरों को भी पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यातायात पुलिस ने इस समस्या से जिला प्रशासन को पहले भी अवगत कराया था और प्रशासन ने सडक़ किनारे खड़े वाहनों को हटाने के लिए दो सप्ताह का समय भी दिया था, जिसका कोई खास असर नहीं हुआ। नेशनल हाईवे पर सोलन से चंबाघाट, सपरून से समलेच, सिटी पुलिस चौकी से जौणाजी रोड और परवाणू-सोलन फोरलेन के विभिन्न हिस्सों में सडक़ किनारे अवैध पार्किंग दुर्घटनाओं का खतरा बनी रहती है। सपरून और मॉल रोड पर अतिक्रमण के कारण अकसर जाम लग जाता है, जिससे यातायात पुलिस नाखुश है।
हाईकोर्ट के निर्देशों पर हुई कार्रवाई
एसडीएम सोलन डा. पूनम बंसल ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में नेशनल हाई-वे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है और इस दौरान नौ अवैध पक्के ढांचे गिराए गए हैं। सोलन नगर निगम भी शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाता है, चालान करता है और सामान जब्त करता है, लेकिन अतिक्रमणकारी निगम की कार्रवाई के बाद भी सडक़ों पर दुकानें सजाते रहते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App