इंदू गोस्वामी ने 70 लाख कराए मंजूर

By: May 20th, 2025 12:10 am

छोटा भंगाल के लोहारड़ी में सांसद इंदु गोस्वामी का जोरदार स्वागत कई तोहफे दिए

चमन डोहरू-बैजनाथ
बैजनाथ उपमंडल की दुर्गम घाटी छोटा भंगाल के लोहारड़ी में आयोजित मेले के समापन पर राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। दुर्गम घाटी के सैंकड़ों लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अपने संबोधन में इंदु गोस्वामी ने कहा कि पारंपरिक मेले व त्योहार हमारे आपसी भाई चारे का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि विकास ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचे। दुर्गम क्षेत्रों के लोग खुशहाल हों। जिसके चलते बह भी इस बात की पक्षधर हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को हर सुख सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि पहली बार दुर्गम क्षेत्र के लिए मैंने अपनी सांसद निधि से 70 लाख रुपए इस घाटी की विभिन्न पंचायतों के लिए विकाश कार्यों के लिए स्वीकृत किए हैं।

सांसद इंदु गोस्वामी ने बताया की एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता यह रही है कि विकास की रोशनी पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी से लेकर घाटियों के अंतिम घर तक पहुंचे। इसी संकल्प के साथ, मैंने छोटा भंगाल और आसपास के क्षेत्रों के लिए 55 लाख रुपये की राशि सांसद निधि से स्वीकृत की हैए ताकि आवश्यक विकास कार्य जैसे सड़क़ों का निर्माण, जलस्रोतों की व्यवस्थाए स्कूलों के सुधारीकरण और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया की लोहारड़ी मेले के समापन समरोह में उन्होंने लगभग 15 लाख रूपए की अतिरिक्त घोषणाएं की और इसी 15 लाख की घोषणा के साथ वह अब तक 70 लाख रूपए दुर्गम क्षेत्र में स्वीकृत कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने बताया की उन्हें जब भी मौका मिलता है वह संसद में हमेशा यह प्रयास करती है कि विकास की किरण हमारे दूर-दराज़, दुर्गम क्षेत्रों तक भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस घाटी में टेलीकॉम के सिग्नल की समस्या का हल किया जाएगा। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App