पानी छोडऩे पर बिठाई जांच

नदी के बहाव में डूबे दो युवक, एक को टापू से निकाला सुरक्षित
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
मणिकर्ण घाटी में र्पावती नदी में दो युवक बहे गए हैं। इनमें एक का शव मिला है। जब दूसरा लापता है। वहीं तीसरा युवक नदी के बीच टापू में फंस गया था, उसे रेस्क्यू दलों ने सुरक्षित निकाला है। नदी में बहे युवक उत्तर प्रदेश के आलमगढ़ के बताए जा रहे हैं। वहीं, इस घटना पर एनएचपीसी पर भी लोग बिना जानकारी के लापरवाही से डैम का पानी छोडऩे की चर्चा कर रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने घटना पर जांच बिठा दी है। एसडीएम कुल्लू को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। अब जांच टीम घटना के असली कारणों का पता लगाएगी। बताया जा रहा है कि पार्वती प्रोजेक्ट-दो ने डैम से बिना सूचना के गुरुवार को पानी छोड़ दिया। ऐसे में दोपहर बाद अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। जिससे नदी किनारे बैठे युवक चपेट में आए और बह गए। अब जांच के बाद असली खुलासा होगा। उधर, एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि दो लोग पार्वती नदी में बह गए हैं।
उनमें एक का शव मिला है और दूसरे की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि लोग यह कह रहे हैं पार्वती प्रोजेक्ट-2 डैम से पानी छोड़ा गया है। जिस कारण यह हादसा हुआ है। इसकी जांच की जाएगी। सुबह से पानी रिलीज किया जा रहा है। बीच-बीच में भी पानी रिलीज किया गया। जिससे वॉटर लेवल हाई हो गया और कसोल में नदी किनारे बैठे दो लोग बैठे थे बह गए। एक शव मिल गया, जो यूपी से हैं। दूसरे व्यक्ति को ढूंढने के लिए पुलिस, होमगार्ड, लोकल रेस्क्यू दलों ने रेस्क्यू आपरेशन जारी रखा है। एडीएम ने कहा कि इस घटना पर मैजिस्ट्रेट जांच होगी। एसडीएम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 21 मई को ही मानसून की बैठक प्रोजेक्टों की हायर ऑथारिटी के साथ हुई हैं। उसमें भी निर्देश दिए हैं कि जब भी प्रोजेक्टों का पानी छोडऩा होगा तो पानी छोडऩे से पहले प्रोटोकॉल का पालन करें।
कसोल में नदी की चपेट में आए युवक
बता दें कि कसोल में नदी किनारे दो युवा पर्यटक बैठे थे। इसी बीच नदी का जलस्तर बढ़ गया और दोनों को चपेट में लिया और बह गए। एक का शव को आधा किलोमीटर आगे मिल गया। जबकि दूसरा लापता है।
गोज में टापू में फंसा था पर्यटक
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद गोज के पास भी नदी किनारे पर्यटक बैठे थे। हालांकि कसोल की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू दलों ने नदी किनारे से पर्यटकों को हटाने का कार्य शुरू किया था। लेकिन नदी में अचानक बढ़े जलस्तर से गोज के पास भी नदी के बीच बने टापू में एक पर्यटक फंसा था। जिसे रेस्क्यू दलों से सुरक्षित रेस्क्यू किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App