IPL 2025 : नए शेड्यूल ने रोमांचक बनाई लीग

By: May 15th, 2025 12:08 am

आखिरी दो दिन तय करेंगे प्लेऑफ पोजिशन; एक भी मैच हारा, तो कोलकाता-लखनऊ बाहर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

बीसीसीआई ने 12 मई को आईपीएल का नया शेड्यूल रिलीज किया। लीग स्टेज के 13 ही मैच बचे हैं। तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जबकि सात टीमों में टॉप-4 की जंग है। नए शेड्यूल ने टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना दिया। आखिरी दो दिन में लखनऊ, मुंबई, पंजाब और बंगलुरु के मैच हैं। चारों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं और आखिरी मुकाबलों के नतीजों से टॉप-2 स्पॉट भी तय होंगे। पंजाब के 11 मैचों में सात जीत और एक बेनतीजा मैच से 15 प्वॉइंट्स हैं। टीम को राजस्थान, दिल्ली और मुंबई से भिडऩा है।

पंजाब को प्लेऑफ में जगह कन्फर्म करने के लिए तीन में से दो मैच जीतने होंगे। 17 प्वाइंट्स के साथ अगर टीम को क्वालिफाई करना है, तो दिल्ली को हराना ही होगा। पंजाब ने अगर कैपिटल्स को हरा दिया तो दिल्ली या मुंबई में से कोई एक टीम ही प्लेऑफ में पहुंच पाएगी। पंजाब को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए तीनों मैच जीतने होंगे, साथ ही गुजरात या बंगलुरु के एक मैच में हारने की दुआ करनी होगी।

गुजरात टाइटंस को एक जीत और चाहिए

गुजरात 11 मैचों में 8 जीत से 16 प्वॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर है। टीम के तीन मैच दिल्ली, लखनऊ और चेन्नई से बचे हैं। टाइटंस इनमें से एक भी मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। हालांकि, टीम को टॉप-2 में फिनिश करना है, तो कम से कम दो मैच जीतने होंगे। तीनों मैच जीतकर गुजरात टॉप-2 में अपनी पोजिशन कन्फर्म कर लेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु को एक जीत जरूरी

बंगलुरु के भी 11 में से 8 जीत से 16 प्वाइंट्स हैं, लेकिन गुजरात से खराब रन रेट के कारण टीम दूसरे नंबर पर है। आरसीबी को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 3 में से 1 ही जीत चाहिए। टीम को कोलकाता, हैदराबाद और लखनऊ से भिडऩा है। टॉप-2 में फिनिश करना है, तो आरसीबी को भी बचे हुए तीनों मैच
जीतने होंगे।

मुंबई इंडियंस को जीतने होंगे दोनों मैच

मुंबई इंडियंस ने शुरुआती 5 में से एक ही मैच जीता था, लेकिन टीम ने आखिरी 7 में से 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बना ली। मुंबई12 में से 7 मैच जीतकर 14 प्वॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। 5 बार की चैंपियन टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो दिल्ली और पंजाब के खिलाफ बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App