जय लाल जलपाईक को अध्यक्ष का ओहदा
सुबाथू ब्वॉय स्कूल में प्रदेश प्रवक्ता संघ जिला सोलन की नई कार्यकारिणी के लिए हुआ मतदान
स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सोलन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसके लिए ब्वाय स्कूल सुबाथू में चुनाव करवाए गए। इसमें जय लाल जलपाइक को अध्यक्ष और जिला महासचिव के पद पर हेमंत कुमार शर्मा को चुना गया। इस अवसर पर आब्जर्वर के रूप में सुबाथू स्कूल के प्रधानाचार्य डाक्टर प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। मतदान के जरिए हुए फैसले में जय लाल जलपाईक को 99 वोट मिले, भगत जगोता को 64 वोट मिले और दीपक ओझा को 20 वोट मिले। जय लाल जलपाईक ने भगत जगोता को 35 वोटों से हराया। उन्होंने अध्यक्ष चुने जाने पर प्रवक्ता साहब सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि वे प्रवक्ता साथियों की हित के लिए हमेशा खड़े रहेंगे और प्रवक्ता संघ की समस्याओं को सरकार के समक्ष और विभाग के समक्ष उठाने का पूरा प्रयास करेंगे।
नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन आपसी सहमति न बनने की वजह से चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। चुनाव में लगभग 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इससे पूर्व जनरल हाउस आयोजित किया गया, जिसमें पुरानी कार्यकारिणी ने अपने पिछले साढ़े तीन वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और पिछले तीन वर्ष के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर बहुत से प्रवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। जनरल हाउस के अंत में जिला सोलन के अध्यक्ष चंद्रदेव ठाकुर ने अपने पिछले कार्यकाल के बारे में जानकारी दी और लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी प्रवक्ता साथियों से पिछले दो-दो कार्यकाल में उन्हें मौका देने के लिए आभार व्यक्त किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App